scorecardresearch
 

गुरु नानक जयंती पर पाकिस्तान पहुंचेंगे 4 हजार सिख

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की मंगलवार 4 नवंबर को 546वीं जयंती है. इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने के लिए भारत और अन्य देशों से करीब चार हजार सिखों के पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित उनके जन्मस्थान ननकाना साहिब पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
X
ननकाना साहिब की फाइल फोटो
ननकाना साहिब की फाइल फोटो

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की मंगलवार 4 नवंबर को 546वीं जयंती है. इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने के लिए भारत और अन्य देशों से करीब चार हजार सिखों के पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित उनके जन्मस्थान ननकाना साहिब पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

इवैकुई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के उपनिदेशक फ्राज अब्बास ने कहा, ‘ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक की 546वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित समारोहों में हिस्सा लेने लिए मंगलवार को भारत से करीब तीन हजार सिख यहां पहुंचेंगे. यही नहीं यूरोपीय देशों से करीब एक हजार सिखों के आने की उम्मीद है.’

गुरु नानक की जयंती के लिए 4 नवम्बर को आने वाले भारतीय सिखों को पहली बार ‘अमृत जल’ भेंट किया जाएगा. सिखों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सरकार ने पाकिस्तानी रेंजर्स को लगाया है.

अब्बास ने कहा कि ईटीपीबी और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी वाघा सीमा पर भारतीय श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया हों. उन्हें सीमा पर भोजन भी मुहैया कराया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘पहली बार सीलबंद बोतलों में अमृत जल भारतीय यात्रियों को भेंट किया जाएगा. हमने गुरुद्वारा ननकाना साहिब (लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर) स्थित पवित्र कुएं को भारतीय सिखों की शिकायतों के मद्देनजर साफ कर दिया है उन्हें और अमृत जल वहीं से दिया जाएगा.’

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement