नाईजीरियाई शहर में प्रमुख मौलवी और पूर्व राज्यप्रमुख को निशाना बनाते हुए किए गए दो लगातार हमलों में गुरुवार को 42 लोगों की मौत हो गई. इसके लिए बोको हराम के आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
अधिकारियों ने लक्ष्य बनाए गए शहर कदुना में लोगों को सड़के खाली करने का आदेश दे दिया है और व्यवस्था को फिर से बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. दर्जनों घायलों की मदद के लिए बचावकर्मियों लगे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि पहला हमला एक आत्मघाती हमलावर ने शेख दाहिरू बाउची के काफिले पर किया. बाउची एक मौलवी हैं जो पांच साल से चल रहे बोको हराम विद्रोह का विरोध करते रहे हैं.
कदुना राज्य के पुलिस प्रमुख उमर सेहु ने बताया कि इस पहले हमले में 25 लोग मरे लेकिन बाउची को कोई चोट नहीं पहुंची.
दूसरे हमले में नाईजीरिया के मुख्य विपक्षी नेता मुहम्मद बुहारी को निशाना बनाया गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. बुहारी भी इस हमले में बच गए. उन्हें पहले भी धमकी मिलती रही है.
कदुना के गर्वनर मुख्तार रमलान येरो ने राजधानी में 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है ताकि कानून व्यवस्था को तोड़ने से रोका जा सके.