scorecardresearch
 

बेलारूस में 4200 कैदी रिहा किए गए

बेलारूस में 4,200 से अधिक कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सरकार ने पिछले वर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इन कैदियों के लिए आममाफी की घोषणा की थी. वहां के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

बेलारूस में 4,200 से अधिक कैदियों को रिहा कर दिया गया है. सरकार ने पिछले वर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर इन कैदियों के लिए आममाफी की घोषणा की थी. वहां के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की खबर के मुताबिक बेलारूस सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई में 18,737 कैदियों को क्षमादान देने की घोषणा की थी. इसमें से 4,226 को हिरासत से मुक्त कर दिया गया और 6,957 कैदियों की सजा घटाकर एक साल कर दी गई है.

मंत्रालय ने कहा कि रिहा किए गए इन कैदियों में सैकड़ों गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों की मांएं भी शामिल हैं. इस बीच 7,544 कैदियों को हालांकि क्षमादान देने से इंकार कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement