scorecardresearch
 

मलेशिया : नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 43 हुई

मलेशिया से लगे समुद्र में मलक्का जलडमरूमध्य में एक नौका डूबने की घटना में रविवार को समुद्र से 14 और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 43 हो गई है.

Advertisement
X
मलेशिया में नौका दुर्घटना
मलेशिया में नौका दुर्घटना

मलेशिया से लगे समुद्र में मलक्का जलडमरूमध्य में एक नौका डूबने की घटना में रविवार को समुद्र से 14 और शव मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 43 हो गई है.

Advertisement

मलेशिया के अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो शव लगभग सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार 2 बजे) तट पर लाए गए और बाकी शव अगले कुछ घंटों में लाए जा सकते हैं.

क्षमता से ज्यादा यात्री थे सवार
उन्होंने कहा कि ये शव गुरुवार को नौका डूबने के स्थान से लगभग आठ मील दूर मिले हैं. यह भी कहा जा रहा है कि नौका में 10 से 15 यात्रियों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन इसमें लगभग 70 से 80 लोग सवार थे.

ज्यादातर यात्री थे इंडोनेशियाई प्रवासी
मलेशिया के पश्चिमी तट से दूर मलक्का जलडमरूमध्य में गुरुवार तड़के नौका पलट गई थी और ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सवार अधिकांश व्यक्ति इंडोनेशियाई प्रवासी थे.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement