अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में ईरानी सीमा क्षेत्र के नजदीक दो लोगों को 45 किलो हेरोइन के साथ हिरासत में लिया गया है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख कर्नल मोहम्मद मूसा रसूली ने शनिवार को बताया कि जरांज से अब्रेशम ब्रिज की ओर जा रही एक कार से शुक्रवार शाम मादक पदार्थ जब्त किए गए. उन्होंने कहा, 'बीते दो हफ्तों में प्रांत में दो टन मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिनमें 1,600 किलो अफीम है.'
ईरान और अफगानिस्तान में मादक पदार्थो का उत्पादन एवं खरीद-फरोख्त करने के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.