सउदी अरब की अदालत ने एक आदमी को तीन साल की कैद और 450 कोड़े लगाने की सजा सुनाई है. उस पर आरोप है कि उसने अपने ट्वीटर अकाउंट का इस्तेमाल गे पुरुषों से संबंध बनाने के लिए किया.
मनामा के अखबार अल वतन के मुताबिक 24 वर्षीय व्यक्ति ट्वीट करके लोगों को गे सेक्स के लिए बुलाता था, साथ ही गे पुरुषों से मिलने की इच्छा जताता था.
यह खबर स्थानीय धार्मिक पुलिस तक जा पहुंची और उसने एक अंडरकवर एजेंट के जरिये उस व्यक्ति को पकड़ लिया. जब उसके मोबाइल फोन की तलाशी ली गई तो उसमें कई अश्लील तस्वीरें मिलीं.
इसके बाद विभाग ने उस पर मुकदमा चलाने का फैसला किया. मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने उसे व्यभिचार के मामले में कड़ी सजा देने की मांग की.
अदालत ने उसे 450 कोड़ों की सजा सुनाई. 450 कोड़े उसे एक दिन में नहीं पड़ेंगे, बल्कि 15 सत्रों में पड़ेंगे.
सऊदी अरब और खाड़ी के राज्यों में गे सेक्स पर सख्त पाबंदी है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है.