सीरिया की राजधानी दमिश्क में कुछ आतंकवादियों ने ईरान के 48 मुस्लिम तीर्थयात्रियों का अपहरण कर लिया. तीर्थयात्री स्वदेश वापसी के लिए हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे. ईरान के सरकारी टीवी चैनल 'इरिब' ने यह जानकारी दी.
सीरिया में ईरानी दूतावास के राजनयिक माजिद कामजू ने बताया कि तीर्थयात्रियों के समूह का दमिश्क के उपनगरीय इलाके में स्थित शिया तीर्थ स्थल घूमने का कार्यक्रम था. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के ठिकाने के विषय में कोई जानकारी नहीं है और दूतावास सीरियाई सुरक्षाकर्मियों के साथ अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रहा है.
अल-मेयादीन टीवी ने बताया कि हथियारबंद समूह ने दमिश्क हवाई अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर ईरानी तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस का अपहरण कर लिया.
सीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद शिया तीर्थस्थलों से कई तीर्थयात्रियों का अपहरण हो चुका है. इससे पहले शनिवार को ही सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले यलदा उपनगरीय इलाके से सामूहिक कब्रों का पता लगाया था.