scorecardresearch
 

फोर्ब्स की 400 अमीरों की सूची में 5 भारतीय अमेरिकी

मशहूर पत्रिका 'फोर्ब्स' की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी भी शामिल हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स ने 66 अरब डॉलर सम्पत्ति के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है.

Advertisement
X
बिल गेट्स
बिल गेट्स

Advertisement

मशहूर पत्रिका 'फोर्ब्स' की अमीर अमेरिकियों की वार्षिक सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी भी शामिल हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स ने 66 अरब डॉलर सम्पत्ति के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है.

गेट्स की सम्पत्ति में 2011 के मुकाबले सात अरब डॉलर वृद्धि हुई है. दूसरे स्थान पर 46 अरब डॉलर सम्पत्ति के साथ हैं बर्कशायर हैथवे इंक के वारेन बफेट. उनकी सम्पत्ति में भी पिछले साल के मुकाबले सात अरब डॉलर वृद्धि हुई है. तीसरे स्थान पर 41 अरब डॉलर के साथ हैं ओरेकल कारपोरेशन के लैरी एलीसन. उनकी सम्पत्ति पिछले साल के मुकाबले आठ अरब डॉलर बढ़ी है.

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने पुराने स्थान से फिसलकर 36वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. मई में फेसबुक के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से उनकी सम्पत्ति आठ अरब डॉलर घटकर 9.4 अरब डॉलर रह गई है.

Advertisement

सूची में शामिल भारतीय अमेरिकियों में सबसे ऊपर हैं भरत देसाई और परिवार. वह दो अरब डॉलर के साथ 239वें स्थान पर हैं. केन्या में जन्मे भरत देसाई ने अपना पेशेवर जीवन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से शुरू किया था. इसके चार साल बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़कर अपनी पत्नी के साथ एक कम्पनी सिंटेल शुरू की.

भारतीय अमेरिकियों में दूसरे स्थान पर हैं रोमेश टी. वाधवानी (250वें स्थान पर). वह सिम्फोनी टेक्नोलॉजी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उनकी सम्पत्ति 1.9 अरब डॉलर है. वे कुछ ही डॉलर जेब में रखकर अमेरिका आए थे. यहां आकर उन्होंने बिजनेस सॉफ्टवेयर कम्पनी आसपेक्ट डेवलपमेंट का विकास किया. आज उनके पास 10 से अधिक सॉफ्टवेयर कम्पनियां हैं.

भारतीय अमेरिकियों में तीसरे स्थान पर हैं कवितार्क राम श्रीराम (298वें स्थान पर). वह शेरपालो वेंचर के प्रबंध साझेदार हैं. उनके पास 1.6 अरब डॉलर सम्पत्ति हैं. अगला नाम मनोज भार्गव (311वें स्थान पर) का है. उनकी सम्पत्ति 1.5 अरब डॉलर है. ऊर्जा पेय बाजार के 90 फीसदी से अधिक पर उनका आधिपत्य है.

भारतीय अमेरिकियों में पांचवें स्थान पर हैं वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला (328वें स्थान पर). उनके पास 1.4 अरब डॉलर सम्पत्ति है. खोसला वेंचर्स के संस्थापक का मानना है कि भविष्य स्वच्छ ऊर्जा का है.

Live TV

Advertisement
Advertisement