पाकिस्तान की खबर एजेंसी में बुधवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट तिराह घाटी के पीर मेला इलाके में हुआ. यह आत्मघाती हमला भी हो सकता है.
पुलिस और बचावकारी दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया. हमले की जांच शुरू हो गई है.
खबर, अफगान सीमा से लगे पाकिस्तान के अर्ध-स्वायत्तशासी कबायली क्षेत्र में स्थित है. यह इलाका दोनों देशों में हमले करने वाले तालिबान और अलकायदा से जुड़े समूहों का गढ़ होने के लिए जाना जाता है.