scorecardresearch
 

चीन में पांच साल का बच्चा बना पायलट, बर्फ पर नंगे बदन दौड़ता है और चढ़ जाता है पहाड़ों पर

चीन में पांच साल का एक बच्चा विमान उड़ाकर सबसे कम उम्र का पायलट बन गया है. हे यिडे नाम के इस बालक का घरेलू नाम डुओडुओ है. उसने 31 अगस्त को बीजिंग वन्य जीव पार्क के ऊपर 35 मिनट तक विमान उड़ाया.

Advertisement
X
बच्चे का नाम है डुओडुओ
बच्चे का नाम है डुओडुओ

चीन में पांच साल का एक बच्चा विमान उड़ाकर सबसे कम उम्र का पायलट बन गया है. हे यिडे नाम के इस बालक का घरेलू नाम डुओडुओ है. उसने 31 अगस्त को बीजिंग वन्य जीव पार्क के ऊपर 35 मिनट तक विमान उड़ाया.

Advertisement

चीनी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, जिस उड़ान क्लब में डुओडुओ विमान उड़ाना सीख रहा है उसके प्रभारी झांग योंगहुई ने बताया कि डुओडुओ ने 30 किलोमीटर तक विमान उड़ाया.

पहले भी कर चुका है हैरान
इस बच्चे ने 2012 में तब अचंभा पैदा किया था जब बर्फ पर दौड़ते हुए उसका अर्धनग्न वीडियो इंटरनेट पर तेजी से लोकप्रिय हुआ था. उसके परिवार ने न्यूयॉर्क में माइनस 13 डिग्री तापमान पर यह वीडियो बनाया था.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बच्चा एक अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलपोत भी चला चुका है और तूफानी बारिश के दौरान जापान की फुजियामा चोटी पर भी चढ़ सकता है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बच्चे के पिता हे लिएशेंग चाहते हैं कि उनका बेटा विमान उड़ाकर बहादुर बने और उसमें जानने और सीखने की इच्छा प्रबल हो.

Advertisement
Advertisement