दक्षिणी यूनान में 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसने राजधानी एथेंस को भी हिला दिया. तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र हाइड्रा द्वीप के 25 किलोमीटर पूर्व और एथेंस के 78 किलोमीटर दक्षिण में था. इसकी शुरुआती तीव्रता 5.7 थी. एथेंस जियोडायनमिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.6 थी.
भूकंप भारतीय समयानुसार रात एक बजकर 38 मिनट पर आया. यूनान भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. जनवरी में देश के पश्चिम में स्थित केफालोनिया में कई बार आए भूकंप से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.