scorecardresearch
 

5.9 तीव्रता के भूकंप से हिला ताइवान

ताइवान में बुधवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X

ताइवान में बुधवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बज कर 21 मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र पूर्वी शहर हुआलियेन से 33.3 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 18 किलोमीटर की गहराई पर था.

Advertisement

विज्ञान केंद्र के अनुसार, द्वीप के कई हिस्सों में निवासियों ने झटके महसूस किये. यह द्वीप दो टेक्टॉनिक प्लेटों के जोड़ के पास स्थित है और यहां पर अक्सर भूकंप आते हैं.

पिछले साल मध्य ताइवान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और कई जगह भूस्खलन हुआ था. सितंबर 1999 में द्वीप पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें लगभग 2,400 लोगों की मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement