उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खबर कबाइली क्षेत्र में तालिबान और एक अन्य प्रतिबंधित संगठन के बीच झड़पों में 50 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई.
अधिकारियों और निवासियों के हवाले से कहा गया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अंसार उल इस्लाम के बीच गुरुवार रात सुदूरवर्ती तिराह घाटी में झड़पें हुईं.
प्रतिबंधित अंसार उल इस्लाम के प्रवक्ता सादत अफरीदी ने कहा कि उनके संगठन के लड़ाकों ने मैदान में तालिबान के तीन अड्डो पर कब्जा कर लिया. उन्होंने दावा किया कि चौथे अड्डे को लेकर लड़ाई जारी है.
अफरीदी ने कहा कि उनका संगठन तिराह घाटी से तालिबान के आतंकवादियों को खत्म करने की कसम खाई है क्योंकि वे मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों पर हमलों में शामिल हैं, जो इस्लाम के खिलाफ है.