क्यूबा और अमेरिका के बीच सीधी डाक सेवाएं बहाल करने पर सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच पिछले पांच से अधिक दशकों से बंद डाक सेवाएं एक बार फिर से शुरू होंगी.
क्यूबा के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका में हाल ही में हुई वार्ता के बाद शुक्रवार को यह फैसला लिया गया.
डाक सेवा जल्द ही बहाल की जाएगी, लेकिन डाकों के परिवहन की प्रमुख योजना अगले कुछ सप्ताह में तैयार की जाएगी. इस दिशा में प्रौद्योगिकी, संचालन और सुरक्षा जानकारियों पर काम चल रहा है.
इस बैठक के दौरान क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल ने इस बात के उदाहरण दिए कि किस तरह आर्थिक नाकेबंदी से देश प्रभावित हो रहा है, जिनमें क्यूबा की डाक कंपनी 'ग्रुपो एम्प्रेसैरियल कोरोस डे क्यूबा' का संचालन भी शामिल है.
IANS