इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते भूमध्य सागर में मानव तस्करों ने अपने जहाज से टक्कर मारकर प्रवासियों की एक नाव को डुबो दिया, जिससे उस पर सवार कम से कम 500 प्रवासियों की मौत की आशंका है. आईओएम ने इस घटना में जीवित बचे लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है.
मालटा के पास अपनी नाव पलटने के बाद गुरूवार को एक मालवाहक जहाज द्वारा निकाले गए दो फलिस्तीनियों ने आईओएम को बताया कि उस नाव पर करीब 500 यात्री सवार थे, जिसे मानव तस्करों ने डुबो दिया.
इटली में आईओएम के प्रवक्ता फ्लावियो डी गियाकोमो ने बताया, ‘सिसिली लाए गए दो जीवित बचे लोगों ने हमें बताया कि कम से कम 500 लोग नाव पर सवार थे, नौ अन्य लोगों को यूनान और मालटा के जहाजों ने बचाया पर ऐसा लगता है कि बाकी लोग मारे गए. नाव हादसे की इस घटना का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं किया जा सका है.
जीवित बचे लोगों के मुताबिक, सीरिया, फलस्तीन, मिस्र और सूडान के नागरिकों से भरा हुआ जहाज छह सितंबर को मिस्र के डेमिएटा से रवाना हुआ था. यूरोप जाने के क्रम में उन्हें कई बार नाव बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
एक अलग जहाज पर सवार मानव तस्करों ने तब उन्हें एक दूसरी छोटी नौका पर जाने को कहा. यह नौका इतनी छोटी थी कि वह इतनी बड़ी संख्या में लोगों का भार वहन नहीं कर सकती थी.
आईओएम ने बताया कि यात्रियों ने जब नई नौका पर जाने से इनकार कर दिया, तो गुस्साए तस्करों ने कथित तौर पर उनके नाव को तब तक टक्कर मारी जब तक वह डूब न गई.
इटली की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.