scorecardresearch
 

भूमध्यसागर में तस्करों ने डुबोई नाव, 500 लोगों की मौत की आशंका: आईओएम

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते भूमध्य सागर में मानव तस्करों ने अपने जहाज से टक्कर मारकर प्रवासियों की एक नाव को डुबो दिया, जिससे उस पर सवार कम से कम 500 प्रवासियों की मौत की आशंका है. आईओएम ने इस घटना में जीवित बचे लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते भूमध्य सागर में मानव तस्करों ने अपने जहाज से टक्कर मारकर प्रवासियों की एक नाव को डुबो दिया, जिससे उस पर सवार कम से कम 500 प्रवासियों की मौत की आशंका है. आईओएम ने इस घटना में जीवित बचे लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है.

Advertisement

मालटा के पास अपनी नाव पलटने के बाद गुरूवार को एक मालवाहक जहाज द्वारा निकाले गए दो फलिस्तीनियों ने आईओएम को बताया कि उस नाव पर करीब 500 यात्री सवार थे, जिसे मानव तस्करों ने डुबो दिया.

इटली में आईओएम के प्रवक्ता फ्लावियो डी गियाकोमो ने बताया, ‘सिसिली लाए गए दो जीवित बचे लोगों ने हमें बताया कि कम से कम 500 लोग नाव पर सवार थे, नौ अन्य लोगों को यूनान और मालटा के जहाजों ने बचाया पर ऐसा लगता है कि बाकी लोग मारे गए. नाव हादसे की इस घटना का स्वतंत्र रूप से सत्यापन नहीं किया जा सका है.

जीवित बचे लोगों के मुताबिक, सीरिया, फलस्तीन, मिस्र और सूडान के नागरिकों से भरा हुआ जहाज छह सितंबर को मिस्र के डेमिएटा से रवाना हुआ था. यूरोप जाने के क्रम में उन्हें कई बार नाव बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

एक अलग जहाज पर सवार मानव तस्करों ने तब उन्हें एक दूसरी छोटी नौका पर जाने को कहा. यह नौका इतनी छोटी थी कि वह इतनी बड़ी संख्या में लोगों का भार वहन नहीं कर सकती थी.

आईओएम ने बताया कि यात्रियों ने जब नई नौका पर जाने से इनकार कर दिया, तो गुस्साए तस्करों ने कथित तौर पर उनके नाव को तब तक टक्कर मारी जब तक वह डूब न गई.

इटली की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement