मिस्र में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के 500 से अधिक समर्थकों को पुलिस वाले की हत्या और अन्य हिंसक घटनाओं के लिए फांसी की सजा सुनाई गई है. सभी 529 लोगों को मिन्या की एक अदालत ने सजा सुनाई. ये सभी मोर्सी समर्थित मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थक हैं.
मुस्लिम ब्रदरहुड एक मुस्लिम राजनीतिक संस्था है जिसे वहां की सरकार आतंकी संगठन मानती है. इतना ही नहीं इस संगठन को रूस, सीरिया, सउदी अरब और यूएई में भी आतंकी संगठन के तौर पर ही देखा जाता है. मोर्सी इसी मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन के सदस्य हैं.
अदालत ने ट्रायल के दौरान इस मामले में 16 लोगों को बरी कर दिया. इन सभी लोगों को पुलिस ने पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था. कैरो में ये मोर्सी समर्थकों एक विरोधी कैंप से गिरफ्तार किए गए जहां से ये लगातार मोर्सी को दोबारा पद पर बहाल करने की मांग कर रहे थे.
यह ग्रुप गिरफ्तार किए गए 1,200 मोर्सी समर्थकों में से है जिन पर विभिन्न मामले चल रहे हैं. पिछले साल मोर्सी के अपदस्थ किए जाने के बाद से मिस्र प्रशासन लगातार इस्लामियों पर कठोर कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
गौरतलब है कि मोहम्मद मोर्सी मिस्र के पांचवें राष्ट्रपति थे. ये लगभग एक साल तक वहां के राष्ट्रपति रहे. 3 जुलाई 2013 को उन्हें फील्ड मार्शल अल-सिसी ने अपदस्थ किया था. हालांकि वो मिस्र में प्रजातांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति भी थे.