नेपाली सेना को काठमांडू के उत्तर पूर्व में एक लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थल से कम से कम 53 नर कंकाल मिले हैं, जिनमें तीन कंकाल विदेशियों के माने जा रहे हैं. ये लोग 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता थे.
अधिकारियों ने बताया कि नेपाली सेना के विभिन्न दलों को लांगतांग इलाके से 53 मानव कंकाल मिले हैं, जहां 25 अप्रैल को आए भयावह भूकंप के बाद बड़े भूस्खलन में पूरा का पूरा गांव तबाह हो गया था और बड़ी संख्या में ग्रामीण लापता थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेना के बचाव दलों ने स्थानीय लोगों के साथ समन्वय से गांव से 53 नर कंकाल निकाले. इनमें से तीन कंकाल विदेशियों के लग रहे हैं.
लांगतांग इस देश का प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल है. भूकंप के बाद बचाव अभियान के पहले चरण में गांव से करीब 128 लोगों को बचाया गया था. स्थानीय निवासियों के अनुसार 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद लांगतांग गांव के 183 लोगों समेत कुल 333 लोग लापता हैं.
इनपुट भाषा