scorecardresearch
 

नाइजीरिया: बाजार में कार बम धमाके, 56 मरे

पूर्वोत्तर नाइजीरियाई शहर मैदुगुरी में एक बाजार में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X

पूर्वोत्तर नाइजीरियाई शहर मैदुगुरी में एक बाजार में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं.

Advertisement

सिविलियन ज्वाइंट टास्क फोर्स के नेता सादिक अब्बा तिजनी ने कहा कि उनके समूह को मंगलवार को विस्फोट स्थल से कम से कम 56 शव मिले हैं. हालांकि, उन शवों में से कई पचानने लायक नहीं थे.

अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने भी मृतक संख्या करीब 50 होने का अनुमान जताया. कुछ अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में मात्र 17 लोग मारे गए हैं जो मंगलवार सुबह बाजार में हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने इसके लिए बोको हरम को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Advertisement