scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 50 लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल: संयुक्त राष्ट्र

पाकिस्तान में 50 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते जिनमें 63 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान में 50 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते जिनमें 63 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पाकिस्तान में 50 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते जिनमें 63 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को इस्लामाबाद में जारी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में प्राथमिक स्कूलों में 74 फीसदी बच्चों के नाम दर्ज हैं.

यूनेस्को की ऑल ग्लोबल मानीटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक 15 वर्ष से कम आयु की केवल 40 फीसदी लड़कियां साक्षर हैं. वर्ष 2015 तक इसे 60 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस वजह से इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement