अल जजीरा के 6 पत्रकारों की पहचान हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी के रूप में किया गया है. आईडीएफ ने गाजा में मिली खुफिया जानकारी और कई दस्तावेजों का खुलासा किया है, जो गाजा में अल जजीरा के छह पत्रकारों के हमास और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठनों के साथ सैन्य संबद्धता की पुष्टि करते हैं, जिसमें आतंकवादी ट्रेनिंग कोर्स की लिस्ट, फोन डायरेक्टरी और आतंकवादियों के वेतन दस्तावेज शामिल हैं.
ये दस्तावेज कतरी अल जजीरा मीडिया नेटवर्क के भीतर हमास आतंकवादियों के इंटेग्रेशन के सबूत के तौर पर काम करते हैं. IDF ने हमास की सैन्य शाखा में ऑपरेटिव के रूप में जिन पत्रकारों के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है, उनमें से अधिकांश खासकर उत्तरी गाजा में अल जजीरा में हमास के लिए प्रचार करते हैं.
इजरायल हिज्बुल्लाह पर कहर बनकर टूट रहा है. हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल ने उनके संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सैफीद्दीन को भी मार गिराने की पुष्टि कर दी है. इजरायली सेना का कहना है कि बेरूत में तीन हफ्ते पहले हवाई हमले में सैफीद्दीन को मार गिराया गया था. लेकिन इजरायल के इस बयान के पर हिज्बुल्लाह ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
नसरल्लाह के रिश्तेदार सैफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की जिहाद काउंसिल ने नियुक्त किया था. वह हिज्बुल्लाह के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की देखरेख कर रहा था. उन्हें नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था.
बता दें कि इससे पहले इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के मारे जा चुके चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को खत्म कर दिया है. हालांकि, उस समय नाम का खुलासा नहीं किया था. हालांकि, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि मारे जा चुके हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को संभवतः मार दिया गया है.