अमेरिका के उत्तर-पूर्वी शहर फिलाडेल्फिया में एक सिरफिरे बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल है. स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस ने संदिग्ध अपराधी की तलाश में है.
गोलीबारी में मारे गए सभी 6 लोग और घायल व्यक्ति से संदिग्ध का पारिवारिक रिश्ता है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध का नाम ब्रैडली विलियम स्टोन है और उसकी उम्र 35 साल है. इस मामले में संदिग्ध की फायरिंग के पीछे अभी तक कोई कारण नहीं गिनाया गया है.
संदिग्ध के पड़ोसी के अनुसार उसके घर में आधी रात के समय एक महिला की हत्या हुई. पड़ोसी ने पुलिस को संदिग्ध के बारे में जानकारी दी और फिर वह अपने बच्चों के साथ घर से बाहर चली गईं. अमेरिकी टीवी चैनलों के अनुसार संदिग्ध आर्मी से रिटायर हुआ कोई व्यक्ति हो सकता है.
गोलीबारी की घटना फिलाडेल्फिया में तीन जगहों सौडार्टन, लैंसडेल और लोअर सैलफोर्ड में हुई. हालांकि पुलिस संदिग्ध के घर की भी छानबीन कर रही है.