scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: IAEA ने दी जानकारी- 6 न्यूक्लियर रिएक्टर को कोई नुकसान नहीं

Russia Ukraine News: यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच खबर है कि रूस ने यूक्रेन के न्यूक्लियर रिएक्टर को निशाना बनाया, इस पर IAEA ने बयान दिया है कि हमले में 6 न्यूक्लियर रिएक्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का अटैक.
यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का अटैक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने यूक्रेन पर तेज किए मिसाइल अटैक
  • यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा!

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब और भी ज्यादा तबाही की तस्वीरों में बदल रहा है. दोनों देशों के बीच जारी जंग का आज 9वां दिन है. रूस के हमलों से यूक्रेन में चारों तरफ तहस-नहस सा मंजर है. इसी बीच न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर सामने आई कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) से धुआं उठता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

जिसको लेकर अब IAEA का बयान सामने आया है कि यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने कब्ज़ा किया है. वहीं न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि 6 न्यूक्लियर रिएक्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

 

बता दें कि यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस वर्तमान में इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला कर रहा है. ऊर्जा केंद्र के कुछ हिस्सों में फिलहाल आग लगी हुई है. रूसियों ने दमकलकर्मियों पर भी फायरिंग की है.

दूसरी तरफ खबर है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को पिछले एक हफ्ते में तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है. यह सनसनीखेज दावा ब्रिटेन के अखबार The Times ने किया है. एक बड़ी बात और कही गई है. अखबार ने लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गईं, क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement