पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पीड़ित अपने सहकर्मी के साथ सेल्फी लेने पर 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव आने वाले सहकर्मी के साथ ये अफसर सेल्फी ले रहे थे.
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 750 तक पहुंच गई है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट ने बताया कि खैरपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने अपने सहयोगी के साथ एक सेल्फी लेने पर विभिन्न क्षेत्रों में तैनात 6 राजस्व अफसरों को निलंबित कर दिया. अफसर जिस शख्स के साथ सेल्फी ले रहे थे वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
कोरोना वायरस: पूरे महाराष्ट्र में कल से धारा 144 लागू, विदेशी फ्लाइट की लैंडिंग पर रोक
कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स हाल ही में ईरान से लौटा था. एक अफसर ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ईरान से तीर्थ यात्रा कर लौटे अपनी सहकर्मी के साथ सद्भावना के चलते सेल्फी ले रहे थे. अधिकारी ने बताया कि जब सेल्फी ली गई थी उस दौरान ईरान से लौटने वाले शख्स में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे और न ही उसने किसी परेशानी को लेकर शिकायत की. बाद में ये तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद ईरान से लौटने वाला व्यक्ति टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिन अधिकारियों ने सेल्फी ली अब उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः देश में बढ़े कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें हर राज्य की स्थिति
कोरोना वायरस की वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं. पाकिस्तान में अबत कोरोना के 750 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का ऐलान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यहां 20 फीसदी से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें होंगी. हालांकि, इमरान ने ये भी अपील की कि लोग खुद ही घरपर रहने की कोशिश करें.
एक तरफ इमरान खान ने देशभर में लॉकडाउन के ऐलान से इनकार किया तो वहीं सिंध प्रांत ने राज्य के स्तर पर 15 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है. पाकिस्तान में सिंध प्रांत में ही कोराना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं.