अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बुधवार को सड़क के किनारे बम लगाते समय विस्फोट होने से छह तालिबान आतंकवादी मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता के हवाले से बताया, 'तालिबान आतंकवादियों का गुट सुबह गेरेशक जिले में सड़क के किनारे बम लगाने में मशगूल था. लेकिन बम दुर्घटनावश फट गया और छह आतंकवादियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें गुट का कमांडर मुल्ला मोहम्मद शाह भी शामिल है.'