scorecardresearch
 

ट्रंप-किम की ऐतिहासिक मुलाकात में दुनिया के लिए हैं कई सीख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के ली़डर किम से मुलाकात को द्निया के लिए एतिहासिक दिन बताया. दोनों नेताओं ने यहां ऐतिहासिक वार्ता को खत्म करते हुए एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए.

Advertisement
X
फोटो REUTERS
फोटो REUTERS

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के लीडर किम से मुलाकात को दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. दोनों नेताओं ने सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता को खत्म करते हुए एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए.

बयान के अनुसार, ट्रंप और किम ने दोनों देशों के बीच नए संबंध बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति स्थापित करने से संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक, सघन तथा ईमानदारी से बातचीत की.

आगे पढ़े और जानें कैसे मिला रिश्ते को अंजाम:

1. दोस्ती से शुरुआत-  अमेरिका के किसी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच पहली मुलाकात, जो दोस्ती में बदल गई. किम ने कहा 'हमने बीती बातों को पीछे छोड़ने का फैसला किया है. दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी.' पहली बार मिलते वक्त दोनों नेताओं ने करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया.

2. नींद रहित रातें - ट्रंप ने कहा कि वे इस मुलाकात से पहले 25 घंटों तक सो नहीं पाये.

Advertisement

ट्रंप-किम की दोस्ती से भारत के सधेंगे ये दो बड़े हित

3. स्पेशल मुलाकात - लाल टाई पहन ट्रंप ने किम के प्रति सम्मान व्यक्त किया क्योंकि उत्तर कोरियाई इस रंग को पसंद करते हैं. ट्रंप ने वार्ता के अंत में मीडिया की मौजूदगी में किम के साथ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, 'हम बेहद वृहद दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और हमने साथ में अच्छा वक्त बिताया तथा अच्छे संबंध बनाए.'

4. मिलने के लिए खुबसूरत जगह- कई महीनों की कूटनीतिक उठापटक के बाद दोनों नेताओं ने सेंटोसा द्वीप पर कापेला सिंगापुर होटल में केवल अनुवादकों की मौजूदगी में एक-दूसरे से मुलाकात की और इसके बाद अपने शीर्ष सहायकों के साथ वर्किंग लंच पर मिले. होटल कमरे से निकलते हुए ट्रंप और किम ने एक-दूसरे की पीठ थपथपाई.

5. सेल्फियां - किम ने इस मुलाकात के दौरान सेल्फियां लीं. जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया.

पहली मुलाकात में ही दोस्ती, किम ने दिया ट्रंप को उत्तर कोरिया आने का न्योता

6. घर आने का न्योता - अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज जो भी हुआ उन्हें उस पर गर्व है और दोनों नेता 'दुनिया की सबसे खतरनाक समस्या का हल निकालेंगे.' अंत में एकदुसरे को घर आने का न्योता दिया. ट्रंप ने किम को व्हाइट हाउस में, किम ने ट्रंप को उत्तर कोरिया आने का न्योता दिया.

Advertisement

और दुनिया को संदेश दिया 'हम फिर मिलेंगे, हम कई बार मिलेंगे.'

Advertisement
Advertisement