scorecardresearch
 

हवाई हमले में 62 सीरियाई सैनिकों की मौत, कई घायल

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने जारी बयान में कहा, 'दियार अल-जौर हवाईअड्डे के पास के क्षेत्रों में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आतंकवादियों से घिरी सीरियाई सेना की इकाइयों पर चार हवाई हमले किए गए.

Advertisement
X
सीरियाई सेना पर चार हवाई हमले किए गए
सीरियाई सेना पर चार हवाई हमले किए गए

Advertisement

पूर्वी सीरिया के दियार अल-जौर प्रांत में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में सीरिया के 62 जवानों की मौत हो गई जबकि 100 घायल हुए हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने जारी बयान में कहा, 'दियार अल-जौर हवाईअड्डे के पास के क्षेत्रों में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आतंकवादियों से घिरी सीरियाई सेना की इकाइयों पर चार हवाई हमले किए गए. इस हमले में 62 जवानों की मौत हुई.

प्रवक्ता ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने इराकी सीमा से सीरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. सीरिया के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ने भी अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना द्वारा सीरियाई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement