scorecardresearch
 

आईवरी कोस्ट: न्‍यू ईयर पार्टी में भगदड़, 65 की मौत

आईवरी कोस्ट के राहतकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि नव-वर्ष समारोह के दौरान पटाखे चलाते समय मची भगदड़ में कम से कम 65 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

आईवरी कोस्ट के राहतकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि नव-वर्ष समारोह के दौरान पटाखे चलाते समय मची भगदड़ में कम से कम 65 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

Advertisement

सैन्य बचावकर्मियों के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल ईसा साको ने टीवी पर बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार अभी तक 65 लोग मारे गए है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अबीदजान के अस्पताल में ले जाया गया है. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं. साको ने बताया कि आतिशबाजी देखने के लिए शहर के मुख्य स्टेडियम में भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मची.

Advertisement
Advertisement