पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में बुधवार को तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की, जिसमें कम से कम 65 आतंकवादी मारे गए.
सेना ने एक बयान में कहा कि दत्ता खेल घाटी के उत्तर-पश्चिम और शवाल इलाके के एक गांव में आतंकियों को निशाना बनाकर उनके पांच ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. शवाल घाटी में 30 आतंकी मार गिराए गए.
इससे पहले सुबह में दत्ता खेल में आतंकवादियों के तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया. इसमें 35 आतंकी मारे गए. स्वतंत्र सूत्रों से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पायी है क्योंकि इस इलाके में मीडिया की पहुंच नहीं है.
सेना ने स्थानीय और विदेशी आतंकियों के सफाए के लिए उत्तरी वजीरिस्तान में जून में ‘जर्ब ए अज्ब’ नामक अभियान शुरू किया था.
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में मंगलवार को इलाके में छह आतंकी, एक सैनिक और एक असैन्य कर्मी मारे गए थे. अभियान शुरू किये जाने के बाद से अब तक 950 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं.