अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक चलती कार से हुई गोलीबारी की घटना में सात लोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार ये घटना शुक्रवार रात सांता बारबरा शहर के इस्ला विस्ता इलाके में हुई है. यह जगह 'यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सांता बारबरा' के पास है. इस इलाके में ज्यादातर छात्र ही रहते हैं.
खबर ऐसी है कि गोलीबारी एक 22 साल के युवक ने की है. ऐलिट रॉजर नाम के इस युवक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लड़कियां इससे आकर्षित नहीं होती थीं. बदले की भावना से इस लड़के ने ऐसा कदम उठाया और घटना को अंजाम देने से पहले उसने यू-ट्यूब पर एक वीडियो भी अपलोड किया. उसने लिखा, 'मैं 22 साल का हूं और अब तक वर्जिन हूं. मैंने आज तक किसी लड़की को किस तक नहीं किया है.
सात मिनट के इस वीडियो में लड़के ने अपने अकेलेपन के बारे में बताया. उसने साफ कहा कि वह अब लड़कियों से बदला लेगा, हर खूबसूरत लड़की से वह अपना प्रतिकार लेगा और इसलिए उसने यूनिवर्सिटी के इलाके को चुना. यह युवक काले रंग की बीएमडब्लू कार में था, चश्मदीदों ने भी इस गाड़ी के बारे में पुलिस को बताया है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. इस गोलीबारी में सात लोग घायल भी हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की घटनाएं कई जगहों पर हुईं. शहर प्रशासन के प्रमुख बिल ब्राउन ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. इस हमले का एक वीडियो भी मिला और हम उनका विश्लेषण कर रहे हैं.'
पुलिस का कहना है कि उन्हें सबसे पहले स्थानीय समय के अनुसार रात साढ़े नौ बजे इन घटनाओं के बारे में पता चला.
देखें गोलीबारी से पहले युवक का वीडियो: