पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और इससे टूटकर बने एक धड़े के बीच फिर से हुए संघर्ष में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए.
अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष उत्तर वजीरिस्तान कबायली जिले के मुख्यालय मिरानशाह से 65 किलोमीटर पश्चिम में वाचा मेला इलाके में हुआ. कमांडर खालिद महसूद और मारे गए पूर्व तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के बीच अप्रैल में छिड़ी लड़ाई के बाद से करीब 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.