scorecardresearch
 

संघर्ष के दौरान सात पाकिस्तानी आतंकी ढेर

पाकिस्‍तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और इससे टूटकर बने एक धड़े के बीच फिर से हुए संघर्ष में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्‍तान के अशांत पश्चिमोत्तर इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और इससे टूटकर बने एक धड़े के बीच फिर से हुए संघर्ष में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष उत्तर वजीरिस्तान कबायली जिले के मुख्यालय मिरानशाह से 65 किलोमीटर पश्चिम में वाचा मेला इलाके में हुआ. कमांडर खालिद महसूद और मारे गए पूर्व तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद के बीच अप्रैल में छिड़ी लड़ाई के बाद से करीब 100 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement