scorecardresearch
 

जूते में पैर डालते ही दर्द से तड़पने लगा बच्चा, 7 बार आए हार्ट अटैक, तोड़ा दम

बच्चा जूता पहन रहा था. लेकिन उसे नहीं पता नहीं था कि इस जूते में दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू छुपा बैठा है. जैसे ही उसने पैर डाला बिच्छू ने उसे डंक मार दिया. कुछ ही देर बाद बच्चे का पैर लाल पड़ गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
जूते में पैर डालते ही दर्द से चीख उठा बच्चा (सांकेतिक फोटो- Getty)
जूते में पैर डालते ही दर्द से चीख उठा बच्चा (सांकेतिक फोटो- Getty)

जूते में पैर डालते ही 7 साल का एक बच्चा दर्द से कराह उठा. आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले गए. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. अस्पताल में ही बच्चे को एक के बाद एक 7 बार हार्ट अटैक आए और अंत में उसने वहीं दम तोड़ दिया. बताया गया कि बच्चे की मौत दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छू के काटने के कारण हुई, जो उसके जूते में छिपा बैठा था.
 
द मिरर के मुताबिक, घटना ब्राजील के साओ पाउलो शहर की है. जहां बीते 23 अक्टूबर को 7 साल का लुइज मिगुएल अपने परिवार के साथ बाहर जाने के लिए तैयार हो रहा था. लेकिन जैसे ही उसने अपने जूते में पैर डाला उसे किसी जीव ने काट लिया. लुइज को तेज दर्द महसूस हुआ और वो तड़पने लगा.

Advertisement

ये देखकर लुइज की 44 साल की मां एंजेलिता घबरा गईं. लुइज का पैर लाल पड़ने लगा था. एंजेलिता ने आसपास देखा लेकिन कोई जीव नहीं दिखाई दिया. लेकिन जब जूते को चेक किया तो पूरा माजरा समझ आ गया.

जूते में से एक बिच्छू निकला जो दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छुओं में से एक, ब्राजीलियन येलो स्कॉर्पियन (Brazilian Yellow Scorpion) था. इस बिच्छू को Tityus Serrulatus भी कहते हैं. इसे सबसे जहरीला बिच्छू माना जाता है. इसके काटने से किसी की भी जान जा सकती है. 

लुइज को तड़पता देख घर वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज शुरू हुआ. कुछ समय के लिए लगा कि उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन बाद में लुइज को 7 बार हार्ट अटैक पड़े और 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई.

Advertisement

China: कोरोना लॉकडाउन से Apple फैक्ट्री में हड़कंप, चीन में दीवार फांदकर भागने लगे कर्मचारी, Video Viral

Advertisement
Advertisement