पाकिस्तान में शनिवार को शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा के मद्देनजर 75,000 जवानों को तैनात किया गया है. 'डॉन' के मुताबिक, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अपेक्षित स्थानों में कैमरे भी लगा दिए गए हैं.
अत्यधिक संवेदनशील इलाकों में बख्तरबंद गाड़ियों में अधिकारी निरीक्षण करेंगे तथा हवाई निरीक्षण भी कराया जाएगा. सुरक्षा के मामले में सेना कोई कोताही नहीं चाहती और खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 5,000 सैनिक तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान में चुनाव के नजदीक कई आतंकी हमले हुए हैं और पाकिस्तानी तालिबान ने शनिवार को कई हमले किए जाने की प्रतिज्ञा ली है.