कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में लगी भी भीषण आग मामले में तीन भारतीयों, चार मिस्रियों और एक कुवैती नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. इस आग में 50 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 46 भारतीय शामिल हैं. दरअसल, 12 जुलाई को मंगाफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग ग्राउंड फ्लोर पर गार्ड के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इमारत में 196 प्रवासी कामगार रहते थे, जिनमें से ज़्यादातर भारतीय थे.
दैनिक अरब टाइम्स ने हिरासत में लिए गए युवकों के नाम बताए बिना कहा कि लोक अभियोजन ने अल-मंगाफ इमारत में आग लगने के मामले में एक कुवैती नागरिक, तीन भारतीय नागरिकों और चार मिस्र के नागरिकों को दो सप्ताह के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया है. आरोपियों पर हत्या और लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
अखबार ने बताया कि कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आदेश पर पीड़ितों के परिवारों को 15,000 अमेरिकी डॉलर (12.5 लाख रुपये) का मुआवजा मिलेगा. सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर पीड़ितों के दूतावासों को सौंप दी जाएगी. 46 मृतक भारतीय थे जबकि तीन अन्य फिलिपिनो थे. पीड़ितों में से एक की पहचान नहीं हो पाई है.
पीटीआई के मुताबिक संबंधित दूतावास यह सुनिश्चित करेंगे कि आग से प्रभावित लोगों के परिवारों को धनराशि वितरित की जाए, प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ितों के परिवारों तक सहायता तुरंत और कुशलता से पहुंचे. कुवैत के सरकारी अभियोजक ने घटना की जांच शुरू कर दी है.