मलाला पर हमला करने वाले 8 आतंकी गोपनीय तरीके से रिहा
पाकिस्तान की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई पर जानलेवा हमला करने वाले 10 में से आठ आतंकवादियों को रिहा कर दिया गया है. इनकी रिहाई ने गोपनीय तरीके से उन पर चलाए गए मुकदमे की वैधता पर संदेह पैदा कर दिया है.
X
पाकिस्तान की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई
- लंदन,
- 05 जून 2015,
- (अपडेटेड 05 जून 2015, 7:52 PM IST)
पाकिस्तान की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई पर जानलेवा हमला करने वाले 10 में से आठ आतंकवादियों को रिहा कर दिया गया है. इनकी रिहाई ने गोपनीय तरीके से उन पर चलाए गए मुकदमे की वैधता पर संदेह पैदा कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मलाला पर हमले के दोषी ठहराए जाने के बाद आतंकवाद निरोधी अदालत ने अप्रैल में दस
पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों को 25 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन अब केवल दो लोगों को दोषी ठहराया गया है. मुकदमे की सुनवाई पर बने रहस्य ने इसकी वैधता पर संदेह पैदा कर दिया है.
पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रवक्ता मुनीर अहमद ने बताया कि
आठ लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. स्वात में पुलिस प्रमुख सलीम मेरवात ने केवल दो लोगों को दोषी ठहराए जाने की पुष्टि की है.
अहमद ने दावा किया कि अदालत का मूल फैसला यह स्पष्ट करता है कि
दो लोगों को दोषी ठहराया जाता है और इसमें गलत रिपोर्टिंग को भ्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
इनपुट- भाषा