अफगानिस्तान के कंधार प्रदेश में पुलिसकर्मियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में आठ संदिग्ध तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.
खबरों के मुताबिक, यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी सेना के नानगरहार प्रदेश के गोश्ता जिले में घुसपैठ करने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग मैवांद जिले में प्रदर्शन कर रहे थे.
एक अधिकारी ने कहा, 'लेकिन इस अवसर का लाभ उठा कर तालिबानी आतंकवादी प्रदर्शनकारियों के बीच घुस आए और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकवादियों की मौत हो गई.'
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच गोश्ता जिले में गत बुधवार से दो बार गोलीबारी हो चुकी है. इसके बाद से कंधार सहित विभिन्न शहरों में लोग पाकिस्तान की कथित घुसपैठ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.