scorecardresearch
 

आठ साल के बच्चे ने यूट्यूब के जरिए एक साल में कमाए 8 करोड़ रुपये

आठ साल की उम्र में क्या कोई बच्चा एक साल के अंदर करीब 8 करोड़ रुपये कमा सकता है? आपको सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन यूट्यूब वीडियो के जरिए एक बच्चे ने ये कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
X
इवान
इवान

आठ साल की उम्र में क्या कोई बच्चा एक साल में 8 करोड़ रुपये कमा सकता है? आपको सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए एक बच्चे ने यह कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement

यूट्यूब के चैनल इवानट्यूब एचडी (EvanTubeHD) के जरिए 8 वर्षीय इवान ने एक साल में करीब 8 करोड़ रुपये कमा लिए. इवान और उसके पिता ने मिलकर तीन साल पहले यह चैनल शुरू किया था. इवान मार्केट में आए नए खिलौनों और वीडियो गेम्स का रिव्यू करते हैं. फोटोग्राफी और वीडियो प्रोडक्शन कंपनी चलाने वाले उसके पिता जेरेड इसमें अपने बेटे की मदद करते हैं.

रिव्यू में इवान कभी कभार अपनी बहन और मां की मदद भी लेते हैं. रिव्यू के दौरान वो ऑडियंस को बताते हैं कि किस उम्र में कौन सा खिलौना खेलना मजेदार रहता है. इस दौरान जब इवान कोई नया खिलौना देखता है तो उसके चेहरे की चमक देखने लायक होती है.

5 करोड़ से ज्यादा लोग इवान का वीडियो देख चुके हैं और वह अब यूट्यूब स्टार बन चुका है. इवान के पिता ने बताया कि उनके पास एक सेल्स टीम है, जो विज्ञापन और ब्रांड्स और बिजनेस के साथ डील का काम देखती है. जेरेड के मुताबिक, 'विज्ञापन में वीडियो के साथ दिखने वाले विज्ञापन के अलावा वीडियो में दिखने वाले प्रोडक्ट भी शामिल हैं, कमाई का बड़ा हिस्सा वीडियो के साथ दिखाए जाने वाले विज्ञापन से आता है.'

Advertisement

उन्होंने बताया, 'हमारे नेटवर्क से बाहर साइट पर यूट्यूब/गूगल विज्ञापन लगाती हैं. कंटेंट देने वालों के पास वीडियो के साथ ऐड देने के कुछ ही तरीके हैं.'

देखें इवान का वीडियोः

Advertisement
Advertisement