अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ली. उनके साथ ही अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने पदभार संभाला. आइए जानते हैं कि कौन हैं जेडी वेंस और कैसा रहा है उनका सियासी सफर. ट्रंप के साथ उनकी नजदीकियों के किस्सों के बारे में भी जानते हैं...
कौन हैं जेडी वेंस
जेडी वेंस एक प्रमुख अमेरिकी राजनेता, लेखक और वकील हैं. उनका जन्म 2 अगस्त 1984 को मिडलटाउन, ओहियो में हुआ था. वेंस ने येल लॉ स्कूल से कानून में डिग्री हासिल की और इसके बाद वकालत के क्षेत्र में कदम रखा. वेंस की पहचान उनकी प्रसिद्ध पुस्तक Hillbilly Elegy से बनी, जो 2016 में प्रकाशित हुई. इस पुस्तक ने उन्हें एक लेखक के तौर पर प्रमुखता दिलाई और 2016 के अमेरिकी चुनावों में राजनीतिक चर्चा में उन्हें जगह दी. Hillbilly Elegy ओहियो के वर्किंग-क्लास समुदाय की समस्याओं और अमेरिकी ग्रामीण जीवन की कठिनाइयों को उजागर करने वाली एक आत्मकथा है.
राजनीति में कदम रखने से पहले वेंस रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हुए थे और उन्होंने विभिन्न कानूनी और राजनीतिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से विचार व्यक्त किए. वेंस ने 2022 में ओहियो से अमेरिकी सीनेट की सीट के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए. हालांकि, उनकी कड़ी मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा ने उन्हें ट्रंप के चुनाव अभियान का हिस्सा बना दिया.
यह भी पढ़ें: शपथ से पहले ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को इस अंदाज में किया KISS, वायरल हो रहा वीडियो
वेंस के विचार पारंपरिक रिपब्लिकन सिद्धांतों से जुड़े हुए हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक सुधार, और पारिवारिक मूल्यों को प्रमुख माना जाता है. उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद, उन्हें ट्रंप के प्रशासन में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक मजबूत और प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जा रहा है. वर्तमान में, जेडी वेंस अमेरिकी राजनीति में एक उभरते हुए सितारे के रूप में पहचाने जा रहे हैं.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने वेंस की तारीफ करते हुए कहा था,"लंबे विचार-विमर्श और सोच-विचार और कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखते हुए, मैंने फैसला लिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे सही व्यक्ति ओहियो राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं."