नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के हमले में 86 लोगों की मौत हो जाने की खबर है.
अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के ताजा हमले में 86 लोगों की मौत हो गई. इस बीच हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जान बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी.
गांव में लगाई आग
अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर शनिवार रात हमला किया गया. हमले में दर्जनों लाशें जल गयी थीं और कइयों पर गोलियों के निशान थे. गांव से 10 किलोमीटर दूर स्थित माईदुगुरी शहर में भी इस गांव में उठती आग की लपटें देखी गईं.
घंटों तक हुई गोलीबारी
हमले में बचने वाले कुछ अन्य लोगों का कहना था कि गई घंटों तक गोलीबारी चलती रही और गांव का शायद ही कोई कोना हो जो हमले में अछूता रहा हो. लोगों के अनुसार इस दौरान आत्मघाती हमले भी किए गए.