scorecardresearch
 

'महाशिवरात्रि' के लिए पाकिस्तान पहुंचे हिंदू श्रद्धालु

भारत से हिंदू श्रद्धालुओं का 88 लोगों का एक जत्था ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव में हिस्सा लेने शनिवार को पाकिस्तान पहुंचा.

Advertisement
X
शिवरात्रि
शिवरात्रि

भारत से हिंदू श्रद्धालुओं का 88 लोगों का एक जत्था ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव में हिस्सा लेने शनिवार को पाकिस्तान पहुंचा.

Advertisement

वाघा सीमा से पाकिस्तान में दाखिल होने वाले इस श्रद्धालुओं की आगवानी विस्थापित न्यास संपदा बोर्ड के अधिकारियों ने की. श्रद्धालु सोमवार को इस्लामाबाद के समीप चकवाल जिला स्थित कटास राज मंदिर जाएंगे. वे दो दिन के लिए चकवाल में रूकेंगे और 10 मार्च को पूजा-अर्चना करेंगे.

श्रद्धालुओं के जत्थे के नेताओं में से एक शिव प्रताप बजाज ने कहा, ‘क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत और पाकिस्तान को संबंधों में सुधार करना चाहिए.’ उन्होंने दोनों देशों से अपनी वीजा प्रणाली को सरल बनाने की भी मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किया गया है. श्रद्धालु 11 मार्च को लाहौर लौट आयेंगे और कृष्ण मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर जायेंगे. वे 13 मार्च को वाघा सीमा से भारत लौट जायेंगे.

Advertisement
Advertisement