कुवैत में सरकारी कर्मचारियों को लगातार नौ दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. यहां ईद अल अजहा (बकरीद) के मौके पर पांच दिनों के आधिकारिक अवकाश का ऐलान किया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह अवकाश 10 जुलाई से 14 जुलाई तक रहेगा.
कुवैत में वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को होता है. इस तरह आठ से 16 जुलाई तक नौ दिनों का लंबा वीकेंड रहेगा और लोग 17 जुलाई से काम पर लौटेंगे.
कुवैत सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, सभी सरकारी मंत्रालय और निकाय इस दौरान कामकाज नहीं करेंगे.
ईद अल अजहा नौ-दस जुलाई 2022 को है. इससे एक दिन पहले आठ जुलाई को अराफात का दिन है. इसे इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिमों का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिन माना जाता है.
यह हज तीर्थयात्रा का दूसरा दिन है और इसके बाद ईद अल अजहा का पहला दिन होता है.
ईद अल अजहा को कुर्बानी का दिन भी कहा जाता है. इसे पूरे मुस्लिम समाज में पैगंबर अब्राहम की कुर्बानी के तौर पर याद किया जाता है.
ईद अल अजहा दरअसल धू अल-हिजाह के 10वें दिन पड़ता है, जो इस्लामिक कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना है.
ईद अल अजहा नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब है जानवर की कुर्बानी.
पिछले साल यूएई में ईद अल अजहा का अवकाश 19 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक रहा था.