अमेरिका के ओकलाहोमा शहर के सिलसिलेवार खतरनाक तूफानों की चपेट में आने से कम से कम 9 लोग मारे गए हैं, जबकि 100 अन्य घायल हो गए. कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में आए भीषण तूफान में 24 लोगों की मौत हो गई थी.
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार मेडिकल सुपरिटेंडेंट ऑफिस ने पुष्टि की कि मृतक संख्या बढ़कर 9 हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. ओकलाहोमा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर के अस्पतालों ने 104 लोगों का इलाज किया.
राजमार्ग गश्ती दल की सदस्य बेस्टी रैनडोल्फ के अनुसार, भीषण तूफान के दौरान एक महिला अरै उसके बच्चे की उस समय मौत हो गई, जबकि राजमार्ग पर तूफान के कारण उनकी एसयूवी पलट गई, जिसमें वे सवार थे.
अधिकारियों ने बताया कि भीषण तूफान और खराब मौसम के कारण मां और बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई. रैनडोल्फ ने कहा, ‘हमने लोगों को सलाह दी है कि वे तूफान के दौरान वाहन नहीं चलाएं.’