scorecardresearch
 

भारी बारिश से चीन में 9 लोगों की मौत

दक्षिण पश्चिम चीन में पिछले दो दिनों में बारिश के चलते कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य लापता हैं.

Advertisement
X
हाल ही में बारिश और तूफान से जूझ चुका है यह प्रांत
हाल ही में बारिश और तूफान से जूझ चुका है यह प्रांत

दक्षिण पश्चिम चीन में पिछले दो दिनों में बारिश के चलते कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य लापता हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार गुईझोउ प्रांत की जिशुई काउंटी में नौ लोगों की मौत हो गई. यहां रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई थी.

अब तक यहां से 3,120 लोगों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाला गया है. बारिश से 25 घर बह गए और 42 अन्य बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

जिशुई काउंटी में अनुमानित तौर पर 19 करोड़ युआन (3.88 करोड़ डॉलर) की आर्थिक क्षति हुई है. जिशुई में नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं और राहत कार्य देर रात तक जारी रहा. वहीं दक्षिण पश्चिमी चोंगकिंग नगरपालिका क्षेत्र के भी कई हिस्सों में बारिश हुई.

नांचुआन जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों के भी लापता होने की खबर है. यहां 32 घर गिए गए और 360 लोगों को अन्यत्र भेजना पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement