बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजधानी के कल्याणपुर इलाके में पुलिस ने मंगलवार सुबह देर तक हुई मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस्लामिक स्टेट से जुड़े थे सभी आतंकी
जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं. मीरपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी महबूब हुसैन ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक घंटे तक चली लंबी कार्रवाई के बाद नौ आतंकियों को मार दिया गया है. वहीं दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि इमारत में ब्लॉक रेड के दौरान आतंकियों ने अधिकारियों पर एक बम फेंक दिया. इसके बाद इमारत की घेराबंदी की गई और मुठभेड़ शुरू हो गया.