scorecardresearch
 

9 साल के लड़के ने शुरू किया ये काम, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी!

9 साल के एक लड़के के दिमाग ने करोड़ों का कारोबार खड़ा कर दिया. इस लड़के ने पॉकेट मनी के लालच में मुर्गी पालन का काम शुरू किया. लेकिन धीरे-धीरे उसने इसे बड़ा करने का शानदार प्लान बनाया. लड़के को इसका फायदा भी मिला और अब उसका बिजनेस करोड़ों का हो चला है.

Advertisement
X
साल 2020-2021 में जोश के फर्म ने करीब 28 करोड़ का कारोबार किया (Credit- joshsrainboweggs/Instagram)
साल 2020-2021 में जोश के फर्म ने करीब 28 करोड़ का कारोबार किया (Credit- joshsrainboweggs/Instagram)

9 साल के एक लड़के ने पॉकेट मनी के लिए मुर्गी का अंडा बेचना शुरू किया. लड़के का यह काम धीरे-धीरे एक बड़े कारोबार में बदल गया. अब वह करोड़ों की बिजनेस कंपनी चलाता है.

Advertisement

यह कहानी ऑस्ट्रेलिया के एक लड़के की है. नाम- जोश मरे. साल 2008 की बात है. प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे जोश को मुर्गियों में प्रॉफिट पोटेंशियल दिखा. दरअसल, जोश की फैमिली विक्टोरिया के केरी घाटी के एक घर में शिफ्ट हुई थी. इस घर का पुराना मालिक वहां 40 मुर्गियां छोड़ गया था.

जोश के पैरेंट्स मुर्गियों को हटाना चाहते थे. लेकिन जोश ने आगे बढ़कर मुर्गियों की खुद देखभाल करने की शर्त पर पैरेंट्स को मुर्गियों को रखने के लिए मना लिया. तब जोश यह सब पॉकेट मनी के लिए करना चाह रहे थे.

aunews.com से बातचीत में जोश की मां तेमसिन ने कहा- वह (जोश) मुर्गियों की देखभाल करता था. उनको खाना देता था, साफ-सफाई करता था, मुर्गियों की जिम्मेदारी उसकी थी. फिर उसने पड़ोसियों को अंडे बेचना शुरू कर दिया. लेकिन तब हमारे तीन ही पड़ोसी थे.

Advertisement

जोश ने आगे की सोची. उन्होंने लोकल दुकानदारों और किसानों के मार्केट में जाकर बातचीत की. धीरे-धीरे जोश के क्लाइंट्स बढ़ने लगे. उनकी कमाई बढ़कर करीब 8 लाख रुपए (£8,500) हो गई.

जोश की मां को जल्द ही समझ में आ गया कि बेटे के आईडिया से बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं. यह देखते हुए उन्होंने Josh's Rainbow Eggs के नाम से एक कंपनी शुरू कर दी. अब पूरी फैमिली एग बिजनेस में लग गया.

साल 2012 में जोश ने अंडों को इकट्ठा करने के लिए पहला स्टाफ रखा था. साल 2013 तक जोश के पास 2 हजार मुर्गियां थी. साल 2015 में बढ़कर यह 10 हजार तक पहुंच गया. जोश जब 13 साल के थे तब उनके लिए 8 कर्मचारी काम किया करते थे.

बढ़ते बिजनेस को देखते हुए जोश ने 250 एकड़ का एक फार्म खरीदा ताकि मुर्गी पालन के लिए उनके पास पर्याप्त जगह हो.

poultry farm business
मां के साथ जोश मरे

साल 2015 में जोश ने कई कंपनियों के साथ डील कर ली, जिसके बाद उनके अंडे सुपरमार्केट्स में भी दिखने लगे. साल 2020-2021 में जोश के फर्म ने करीब 28 करोड़ का कारोबार किया था.

अब 21 साल की उम्र में जोश अपने पैरेंट्स के साथ मिलकर एक सफल बिजनेस चला रहे हैं. दूसरी तरफ वह मार्केटिंग की पढ़ाई भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement