वेश्यावृति से इंकार करने पर चार व्यक्तियों ने एक महिला का सिर कलम कर दिया. अफगान पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि माह गुल (20) को उसकी सास ने हेरात प्रांत में अपने मकान में एक पुरूष के साथ हमबिस्तर कराने की कोशिश की. प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल गफार सैयदजादा ने एएफपी को बताया कि हमने उसकी सास-ससुर उसके पति और मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गुल की शादी चार माह पहले हुई थी, उसकी सास ने कई बार उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की. संदिग्ध नजीबुल्ला को एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने पेश किया जहां उसने बताया कि गुल को मारने के लिए उसकी सास ने उसे यह कहते हुए उकसाया कि वह वेश्या है.