scorecardresearch
 

काबुल में तालिबान के विस्फोट में आठ मरे: पुलिस

अफगानिस्तान में पिछले दिनों तेज हुए हमलों के बीच, काबुल में एक मिनीबस में मंगलवार को तालिबान द्वारा किए गए बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान में पिछले दिनों तेज हुए हमलों के बीच, काबुल में एक मिनीबस में मंगलवार को तालिबान द्वारा किए गए बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

Advertisement

नॉटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने भी कहा है कि हालिया महीनों में देश भर में हमलों में तेजी आई है. बल के अनुसार, पिछले दो साल की अवधि में इस साल जून में सर्वाधिक हमले हुए. जून में एक दिन देश भर में 100 से अधिक हमले हुए.

काबुल पुलिस के प्रमुख जनरल अयूब सलांगी ने एएफपी को बताया, ‘पंघमान जिले में सुबह करीब पांच बजे एक मिनी बस में रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया गया जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.’

सलांगी ने कहा कि विस्फोट करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. उसने खुद को इस्लामी तालिबान का सदस्य बताया है. यह संगठन अफगान सरकार के खिलाफ युद्धरत है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि मिनीबस में बैठे लोग काम के लिए जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement