scorecardresearch
 

अब ओबामा के इलाके में रोमनी की घुसपैठ

राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित प्रथम बहस में ओबामा पर भारी पड़ने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अब स्विंग राज्यों के उन हिस्सों में जोरदार तरीके से कदम रखा है, जहां 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को समर्थन मिला था.

Advertisement
X
मिट रोमनी और बराक ओबामा
मिट रोमनी और बराक ओबामा

राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित प्रथम बहस में ओबामा पर भारी पड़ने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अब स्विंग राज्यों के उन हिस्सों में जोरदार तरीके से कदम रखा है, जहां 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को समर्थन मिला था.

Advertisement

रोमनी की यह नई रणनीति ऐसे समय में सामने आई है, जब तीन नए राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में उन्हें भारी बढ़त के संकेत मिले हैं. तीनों सर्वेक्षणों का औसत, यानी सीएनएन के सर्वेक्षणों के सर्वेक्षण से पता चला है कि रोमनी, ओबामा के 47 प्रतिशत के मुकाबले 48 प्रतिशत की मामूली बढ़त से आगे चल रहे हैं.

ओबामा के भविष्य में एक बड़े बदलाव का संकेत देते हुए पेव रिसर्च सेंटर ने स्पष्ट किया है कि रोमनी, ओबामा के 45 प्रतिशत के मुकाबले 49 प्रतिशत से आगे हैं. जबकि पेव द्वारा मध्य सितंबर किए गए सर्वेक्षण में ओबामा को संभावित मतदाताओं में 43 प्रतिशत के मुकाबले 51 प्रतिशत से आगे बताया गया था.

गैलप के दैनिक सर्वेक्षण में भी संकेत है कि रोमनी संभावित मतदाताओं में ओबामा के 47 प्रतिशत के मुकाबले 49 प्रतिशत से आगे हैं. जबकि एआरजी के सर्वेक्षण में संकेत है कि रोमनी को 48 प्रतिशत तथा ओबामा को 47 प्रतिशत समर्थन हासिल है.

Advertisement

सितंबर के अंत में कराए गए एआरजी के सर्वेक्षण के अनुसार, राष्ट्रपति ओबामा को 49 प्रतिशत समर्थन हासिल था, जबकि रोमनी को 46 प्रतिशत.

ओबामा खेमे ने हालांकि मंगलवार को नए सर्वेक्षणों पर प्रकाश डाला. ओबामा के अभियान की प्रवक्ता जेन सेकी ने विशेष विमान, एयर फोर्स वन पर सवार संवाददाताओं से कहा, 'हम अपनी खुद की योजना क्रियान्वित कर रहे हैं. हम अपने समर्थकों से संपर्क करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'

राजनीतिक मामलों पर केंद्रित समाचार वेबसाइट, पॉलिटिको के अनुसार, सेकी ने कहा कि मिट रोमनी के अभियान के विपरीत, ओबामा खेमा अभी भी उन हर राज्यों में जोरदार तरीके से प्रतिस्पर्धा में है, जहां प्रारंभ से ही ओबामा अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. रोमनी खेमा पेंसिलवेनिया से सम्भवत: पीछे हट गया है और वह अब ओहियो पर अपने ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement