म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची पिछले दो दशकों में पहली बार अमेरिका के लिये रवाना हो गई जहां उनके समर्थक उनका स्वागत करेंगे और वह इस पूर्व जुंटा शासित देश में सुधारों की प्रगति पर चर्चा करेंगी.
इस साल संसद के लिये चुनी गई नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू ची वाशिंगटन जायेंगी जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगी जिनकी सरकार लंबे समय सैन्य शासित रहे इस देश को फिर से पश्चिमी देशों से जोड़ने में आगे रही है.
उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा दिये जाने वाले शीर्ष पुरस्कार स्वर्ण पदक समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा. आंग सान सू ची न्यूयार्क और सैनफ्रांसिस्को में म्यामांर मूल के लोगों से मुलाकात करेंगी.
म्यामांर की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि डाउ सू (आंग सान सू ची) कम से कम म्यामां में सुधारों की स्थिति पर चर्चा करेंगी. वह इस अवसर का लाभ उठायेंगी.’