scorecardresearch
 

सीरिया में सरकारी बलों का हवाई हमला, ईद के दिन 100 लोगों की मौत

सीरिया में सरकारी बलों ने अलेपो शहर पर विमानों तथा टैंकों से हमले किए और दमिश्क तथा दक्षिणी हिस्सों में भी कई जगह गोलाबारी की जिससे ईद के दिन कम से कम 100 लोग मारे गए.

Advertisement
X
सीरिया
सीरिया

सीरिया में सरकारी बलों ने अलेपो शहर पर विमानों तथा टैंकों से हमले किए और दमिश्क तथा दक्षिणी हिस्सों में भी कई जगह गोलाबारी की जिससे ईद के दिन कम से कम 100 लोग मारे गए.

Advertisement

ईद उल फितर के मौके पर तीन दिन की छुट्टियां शुरू होने के साथ रविवार को एक दिन की शांति के बाद अचानक फिर से हिंसा भड़क उठी.

इस लड़ाई से साफ हो गया है कि राष्ट्रपति बशर अल असद का शासन ईद जैसे मौके पर भी 17 महीने से चले आ रहे विद्रोह को कुचलने के लिए अपने अभियान को नहीं रोक रहा.

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यदि सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान रासायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है तो अमेरिका को वहां सैन्य हस्तक्षेप करने को लेकर अपनी सोच बदलनी पड़ सकती है.

उल्लेखनीय है कि अब तक अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप की संभावना से इनकार करता आया है.

सीरिया में रासायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका के मद्देनजर ओबामा ने कहा, ‘यह सिर्फ सीरिया का मामला नहीं है. इससे क्षेत्र में इजरायल सहित अमेरिका के सहयोगी देशों की चिंता बढ़ेगी और यह हमें भी चिंतित करेगा.' ओबामा ने असद शासन और लड़ाई में शामिल अन्य पक्षों को आगाह किया कि इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल अमेरिका के लिए ‘खतरा’ होगा.

Advertisement

पिछले महीने सीरिया शासन ने पहली बार पुष्टि की थी कि उसके पास रासायनिक हथियार हैं और चेतावनी दी थी कि विदेशी हमला होने की स्थिति में वह इनका इस्तेमाल कर सकता है.

इस चेतावनी को असद की हताशा के संकेत के रूप में देखा गया क्योंकि सत्ता पर उनकी पकड़ कुछ ढीली होती दिखाई दे रही है. यह चेतावनी विद्रोहियों द्वारा राष्ट्रपति के चार शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को मौत के घाट उतार देने के थोड़ी देर बाद आई.

चार शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों का मारा जाना शासन को अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement