scorecardresearch
 

ओबामा के पास अमेरिकी मुस्लिमों का अपार समर्थन: सर्वेक्षण

अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को देश भर के मुस्लिमों का अपार समर्थन हासिल है. एक जन सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को देश भर के मुस्लिमों का अपार समर्थन हासिल है. एक जन सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है.

Advertisement

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईआर) ने सर्वेक्षण का खुलासा करते हुए बताया कि सर्वेक्षण में शामिल 68 प्रतिशत मुस्लिमों ने कहा कि वह ओबामा को दोबारा निर्वाचित करना चाहेंगे जबकि केवल सात प्रतिशत मुस्लिमों ने कहा कि वह उनके विपक्षी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्ष में मतदान करेंगे.

वाशिंगटन स्थित सीएआईआर संस्था के लिए एक निजी रिसर्च कंपनी ने यह सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण में ऐसे संकेत भी मिले कि 6 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 91 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे.

अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में किए गए इस सर्वेक्षण में लगभग 500 पंजीकृत मुस्लिम मतदाताओं को शामिल किया गया.

सर्वेक्षण में यह बात भी पता चली कि लगभग 25 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने किस उम्मीदवार को अपना मत देना है, इसे लेकर अभी फैसला नहीं किया है.

Advertisement

सीएआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवद ने कहा, ‘इससे पता चलता है कि अभी भी दोनों उम्मीदवार बहुत सारे मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर सकते हैं. अमेरिकी मुस्लिम इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में हैं.’

सर्वेक्षण के अनुसार अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा नीति, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा और नागरिक अधिकार, अमेरिकी मुस्लिमों की प्राथमिकता वाले पांच सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

जहां 49 प्रतिशत मुस्लिमों ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का रवैया मुस्लिमों के प्रति दोस्ताना है वहीं 12 प्रतिशत ने विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के लिए यह बात बतायी.

Advertisement
Advertisement